पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से गंगोत्री राजमार्ग नलूणा के पास बंद हो गया था। भूस्खलन जारी रहने से बीआरओ को राजमार्ग खोलने में यहां पर दिक्कतें आ रही थी। मंगलवार करीब शाम 6 बजे बीआरओ ने राजमार्ग आया मलबा हटाकर नलूणा के पास करीब 36 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है।