आज दिन मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 के आसपास टीकमगढ़ कलेक्टर के पास एक पीड़ित शिकायतकर्ता जान का खतरा बताते हुए पहुंचा। कलेक्टर ने सर्वप्रथम उसे बुलाया और मामला समझा इसके बाद तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए।टीकमगढ़ कलेक्टर का नायक अवतार देखने को मिला तत्काल उन्होंने आवेदन तहसीलदास को आवेदन व्हाट्सएप कर कॉल के माध्यम से कहा कार्रवाई करो और इसका फॉलो लेंगे।