चित्तौड़गढ़ में आगामी 5 और 6 सितंबर को निकलने वाले 12 वफात और आनंद चतुर्दशी के जुलूस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने रविवार को जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण गोल प्याऊ से शुरू होकर गांधी चौक, सदर बाजार, पुराना कपड़ा बाजार तक किया गया। कलेक्टर और एसपी ने पूरे रास्ते का जायजा लिया।