सीकर के पलसाना स्थित सरस डेयरी के सामने 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि एमडी के तबादले के बाद जिस प्रकार से चेयरमैन और कार्मिकों ने डेयरी में गंगाजल छिड़काव करवाकर शुद्धिकरण करवाया, वह एक शर्मनाक घटना है। इसके बावजूद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।