ताखा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 121.400 पर गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे नगला सभी पूर्वी के पास लखनऊ से आगरा की ओर जा रही है कल तो कर अचानक पिछला टायर फट जाने के कारण पलट गई, हादसे में कर सवार सोनू वर्मा मनीष शर्मा दीपू श्रीवास्तव, गुड्डू निवासी चुन्नौर शाहजहांपुर घायल हो गए सभी को सैफई उपचार के लिए भेजा गया।