जिले में राधा कृष्ण की शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई। बलरामपुर नगर क्षेत्र में पूजा पंडालों में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमाओं के विसर्जन जलूस से पहले विधि विधान से हवन पूजन किया गया। नगर क्षेत्र में बड़ा पुल चौराहा, झारखंडी मंदिर, पहलवारा, धुसाह, धर्मपुर, भगवतीगंज, सराय फाटक सहित विभिन्न स्थानों पंडाल पर प्रतिमा स्थापित की गई।