हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी परिषद ने स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर चिंता जताई है। परिषद ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे डीसी मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार स्वतंत्रता संग्राम और सेनानियों का उल्लेख नहीं कर रही है।परिषद ने राष्ट्रीय सम्मेलनों में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की मांग की है।