बीती रात से ही टिक्करी खरशाली डोडरा क्वार सड़क मार्ग बंद हो चुकी थी। वहीं आज वीरवार को 11:22 बजे के आसपास फिर से इस सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं एक्सियन श्री नरेंद्र नायक ने लोगों से अनुरोध किया है। यहां पर पत्थर गिरने का सिलसिला फिर भी जारी है। इसलिए लडोट खरशाली डोडरा क्वार जाने वाले लोग यहां से गुजरते समय ड्राइव करें संभलकर।