राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम दर्राबांधा में फसल चक्र परिवर्तन अभियान का आयोजन किया गया,कृषि विभाग के द्वारा किसानों के आय वर्धन हेतु इस अभियान के तहत जागरूक किया गया और ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का,गेहूं और अन्य फसल लगाये जाने किसानों से अपील की गई,जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।