नोहर लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के गांव मंदरपुरा ,बाछूसर,रानीसर, जबरासर,जोखासर,पाण्डुसर, धानसिया,खुइयां,नीमला,थिराना,कानसर, सुरजनसर,सिरंगसर, ढाणी रायकान,भावलदेसर ,ढाणी भांभू आन सहित अनेक गांवों में भारी अतिवृष्टि से मोठ मूंग बाजरा मुंगफली किस्म में व्यापक नुकसान हुआ है मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राहत की मांग की