सीकर के पलसाना इलाके के गोविंदपुरा गांव में गुरुवार सुबह घर पर घरेलू उसके सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार हजारीलाल के घर पर नया गैस सिलेंडर लाया गया था। इस दौरान गैस रिसाव के बाद अचानक धमाके के साथ गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। हादसे में परिवार का कोई सदस्य तो आंख की चपेट में नहीं आया, लेकिन सामान जल गया।