मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बड़ौनी कार्यालय में एक हेराफेरी का मामला सामने आया है। यहां कार्यरत एक आउटसोर्स मीटर रीडर, कृष्णपाल सिंह परिहार के खिलाफ विभागीय धनराशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए बड़ौनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, कृष्णपाल परिहार पर आरोप है कि उन्होंने पीओएस मशीन के माध्यम से 09 लाख 72 हजार 830 रुपये का गबन किया है।