लधऊआ के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव भोजपुर निवासी 22 वर्षीय कपिल मेहनत मजदूरी किया करता था। गुरुवार की शाम कपिल अपने गांव से ननिहाल जाने के लिए बाइक से निकला था। गुरुवार रात्रि लधऊआ के निकट पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने कपिल की बाइक को टक्कर मार दी।