हतनूर घाट पर सोमवार शाम गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। ताप्ती नदी में एक श्रद्धालु का पैर फिसलने से वह बहने लगा। घाट पर तैनात होमगार्ड विभाग के सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स किशोर पिता श्रावण और अरुण पिता बसंता ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और डूबते व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल को तत्काल एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।