बस्तर जिले के झीरम घाटी के नजदीक एलेंगनार गांव के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क और NH-30 के जर्जर हिस्से को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। यह गांव ऐतिहासिक भूमकाल विद्रोह सेनानी डेबरी धुर का पैतृक गांव है, जिसके कारण इस प्रदर्शन का महत्व और बढ़ जाता है।