रजपुरा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में एक किसान पर बेल ने हमला कर दिया,घायल किसान बांटू पिता चूंजी लाल भील उम्र 40 वर्ष निवासी सुजरपुरा को सोमवार रात करीब 10 बजे पुलिस व परिजनों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया जंहा किसान का उपचार किया गया बताया जा रहा किसान खेत से लौट रहा था तभी बैल ने अचानक हमला किया