आबूरोड तहलेटी मे ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन में अवेकनिंग द इनर सॉवरेन विषय पर आयोजित दो दिवसीय रॉयल फैमिली स्प्रीचुअल रिट्रीट में भाग लेने के लिए देशभर से शाही राज परिवार के राजा-महाराज, महारानी और युवराज पहुंचे हैं। रिट्रीट के शुभारंभ पर सभी राजे-महाराजे का ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पुष्पवर्षा कर और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर शाही अंदाज में स्वागत किया गया।