करैरा नगर में खटिकयाना मोहल्ला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीक समाज द्वारा शारदीय नवरात्रि में मां काली की स्थापना की जाती है नौ दिन मां काली की पूजा-अर्चना करते हैं आज गुरुवार को दोपहर 03:40 पर मां काली की आरती कर विसर्जन के लिए निकाली गई देखने के लिए आस्था का उमडा सैलाव,15 मिनिट में खटिकयाना मोहल्ला से महुअर नदी तक पहुंच जाती है प्रशासन अलर्ट रहा