नांज क्षेत्र के रहने वाले उत्तम राम ने शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां लगातार हो रही बारिश के कारण करसोग से कोटलु सड़क में कई जगह पर मलवा आ गया है और चीड़ के पेड़ जगह-जगह पर गिर गए हैं जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है वही लोक निर्माण विभाग करसोग के द्वारा फिलहाल सड़क खोलने का कार्य शुरू हो गया है।