गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नजरी मजरे कूड़ा चक शगुनपुर गांव के रहने वाले श्यामू पुत्र भगवानदीन मजदूरी का काम करते थे। बृहस्पतिवार को समय लगभग 4 बजे शटरिंग का जाल बांध रहा था। सरिया सीधी करते समय वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे वह जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा सीएचसी डलमऊ लाया गया। जहां चिकित्सक आनंद ने युवक को मृत घोषित कर दिया।