टोंक में भगवान श्री देवनारायण की 38 वी पैदल यात्रा का आयोजन, घंटाघर चौक पर गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में गुलाब के फूल बरसा कर पैदल यात्रा का माला देव दुपट्टा पहना करके स्वागत किया गया तथा भगवान से अर्जी लगाई की क्षेत्र में कुशवाली रहे और सुख समृद्धि की कामना की तथा भगवान सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।