सारंगपुर के पास जीवाजीपुरा में 24 साल से 29 परिवार के 200 लोग आज भी बिना सुख सुविधा शासन की योजनाओं के बिना घासपुस की टापरी मे जी रहे हे। एसडीएम रोहित बम्होरे ने गुरुवार सुबह 11 बजे बताया की प्रशासनिक अमला ,सीईओ गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।