कोटवा इफको बाजार में शुक्रवार 11 बजे किसानों के हंगामा के कारण यूरिया वितरण नही हो सका,पुलिस हस्तक्षेप से शांत कराया गया। किसानों का आरोप है कि 26 सौ बोरी यूरिया आई थी। एक दिन में कैसे खत्म हो गई। सेल्स मैनेजर शशिकांत यादव ने कहा कि हंगामा के कारण 40 बोरी यूरिया बंट पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस सेल्स मैनेजर को सुरक्षा में थाने लेकर गई। किसान आंदोलन का मूड बना।