मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के लक्ष्मीपुर में राजद नेता रामबाबू यादव ने चूड़ा दही भोज का आयोजन किया।भोज में शहर के गणमान्य लोग के साथ राजद कार्यकर्ता व मीडिया बंधु भी शामिल हुए।इस दौरान राजद नेता सभी लोगों को भोज भरोसा व खाने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। राजद नेता श्री यादव ने बताया कि भोज करने से आपसी भाईचारा कायम होती है।