प्रदेश में इन दिनों राशन कार्डो के सत्यपान का काम चल रहा है और इसके लिए आय प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य किया गया है। बात यदि कोटद्वार की करें तो यहां राशन कार्ड के सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सीएससी सेंटरों द्वारा जमकर लोगों सें लूटपाट की जा रहीं है।सीएससी सेंटरों द्वारा एक आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 400 सें 500 रु तक लोगों सें वसूलें जा