पुलिस को दी गई शिकायत में सुभाष ने बताया कि वह भेड़ बकरियां चलाने का काम करता है। उसने गांव के ही घोलू को ₹3300 दिए हुए थे।उसने आज घोलू को फोन किया और पैसे मांगे जिस पर उसने कहा कि वह उसके घर आ जा देखा तो घोलू घर पर नहीं था। उसके घर वालों ने बताया कि वह गांव के जोहड़ पर गया है। सुभाष ने बताया कि जोहड़ पर गया तो घोलू, उसके भाई और 2 अन्य ने उसके साथ मारपीट की।