फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) और अमृत योजना के तहत महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट अब खुद सवालों के घेरे में हैं। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक पिंक टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी, सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग व डिस्ट्रॉय मशीन, हैंड वॉश, साबुन, चेंजिंग रूम और महिला परिचारिका की व्यवस्था होना अनिवार्य है।