धनसोई स्थित जंगलिया बाबा आश्रम पर अखिल भारतीय मद्धेशिया संघ के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इससे पहले कानू समाज के लोगों द्वारा धनसोई बाजार में प्रभात फेरी व शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में धनसोई समेत आस-पास के दर्जनों गांवों से मद्धेशिया कानू, हलवाई समाज के लोग सपरिवार धनसोई स्थित जंगलिया बाबा आश्रम पर पहुंचे।