मक्सी निवासी फौजी वीरेंद्र मंडलोई भारतीय सेना महार रेजिमेंट से 22 वर्ष देश सेवा मे पूर्ण कर सेवानिवृत होकर अपने घर मक्सी लोटे। फौजी वीरेंद्र के नगर आगमन पर शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया और रेलवे स्टेशन से ही उन्हें फूलों से सजी तिरंगा लगी खुली जीप में लेकर नगर में प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला । पूरा मक्सी शहर देश भक्ति के माहौल में डूब गया।