अरविन्द सिह निवासी- सिरवाणा रिखणीखाल द्वारा थाना रिखणीखाल पर एक शिकायाती पत्र दिया। जिसमें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर वादी से कुल 2,48,808 रु0/- की धोखाधडी की गई गयी। इस सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।