जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जॉन 5 में यातायात पुलिस नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत सोडाला से श्याम नगर सब्जी मंडी से निर्माण नगर तक रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। रोड सीमा पर स्थाई अतिक्रमण कर लगाए गए थडी ठेले व तंबू तिरपाल टेबल कुर्सियां होर्डिंग साइन बोर्ड इत्यादि को लगाकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर रोड सीमा को मुक्त करवाया गया।