आमला में 20 सितंबर कों 2 बजे करीब रामभक्त हनुमान समिति आमला में आगामी नवरात्रि के पावन पर्व पर जीव हत्या व शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर आमला तहसील कार्यालय पहुंचकर आमला तहसीलदार कों पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा है। समिति ने बताया कि नवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू का त्यौहार है।जिसमें 9 दिनों तक भक्त उपवास रखते है।