सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवार सुबह शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। जानकारी के अनुसार एक थार गाड़ी ने पिकअप को टक्कर मार दी है, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। बाद में एक बाइक सवार भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे बाइक सवार महिला को हल्की चोटें आई है। सूचना के बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप में रींगस से सीकर शराब ले जाए जा रही थी।