बुधवार की दोपहर 2:00 के लगभग एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के तहत 80.81 लाख की लागत से महदेवा नानकार में समुदाय केंद्र के निर्माण कार्य की भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इसमें शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने हिस्सा लेकर पूरे विधि विधान से यहां पर उक्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है।