गुरुग्राम जिले में चलती सेंट्रो में लगी आग, दमकल ने पाया काबू मगर पूरी तरह जल गई कार,गुरुग्राम के ऊंचा माजरा गांव में एक चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मालिक देवेंद्र के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।