प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। इसी गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी शनिवार को प्रदेशभर के तहसील मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में भी जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में कार्यकताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया।