मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब भारी बारिश के चलते गंगा का विकराल रूप देखा गया। यहां नमामि गंगे घाट पर गंगा के बड़े जलस्तर के चलते लोगों को श्यामपुर पुलिस ने गंगा घाट से दूर रहने की चेतावनी दी। पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की कि गंगा में नहाना तो दूर, घाटों पर खड़ा रहना भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में जलस्तर कम होने तक गंगा से दूरी बनाए रखें।