रजौली प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र गरीब और मासूम बच्चों के लिए पोषण और शिक्षा का सहारा बनने के बजाय लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार सुबह 8 बजे तक अमावां पश्चिमी पंचायत के दरियापुर, होरिला और महादलित टोला स्थित केंद्र बंद मिले। ग्रामीणों का कहना है कि सेविका मनमाने ढंग से आंगनबाड़ी खोलती-बंद करती हैं।