ग्राम बड़ी टांडा में तबाही का भीषण मंजर देखने को मिला। तेज़ हवाओं और विपरीत मौसम के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। करीब 10 किसानों की केले की फसल पूरी तरह चौपट हो गई, वहीं अन्य किसानों की सोयाबीन, मक्का और कपास की फसलें भी बर्बाद हो गईं।किसानों ने कहा कि इस तबाही से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। हालात ऐसे हैं कि कई किसान आर्थिक संकट में फंस गए।