आज शुक्रवार को 6:23 के आसपास SHO अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा। ट्रक आपरेटर यूनियन कार्यालय भवन रोहडू की तीसरी मंजिल में न्यू सुख सदन नामक गेस्ट हाउस में दबिश की। वही छापामारी में पुलिस को देह व्यापार मिला। पुलिस ने 61 वर्ष बलवंत कोटिया पुत्र विद्या देव निवासी पगास को गिरफ्तार किया है। लड़की पीड़िता पंजाब की निवासी है। पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर लिया है।