आज़ाद पार्क के सामने रोड पर ट्रक से तार खिंचने के कारण बिजली का पॉल गिर गया था जिस पर कालिका टीम द्वारा तुरंत PCR बून्दी व बिजली विभाग को सूचना दी गई । समय पर बिजली सप्लाई रोकने से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई। आजाद पार्क के पास विद्युत पोल किडनी की सूचना पर कालिका टीम मौके पर पहुंची और पीसीआर व विद्युत विभाग को हाडसे की सूचना दी।