रक्सा थाना क्षेत्र के ढिमरपुरा निवासी महेश रैकवार और मूलचंद रैकवार ने अपने पुश्तैनी खेत पर रविवार को कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों भाइयों का आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने उनके खेत पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ितों ने दोपहर 2 बजे करीब बताया कि जब वे विरोध करते हैं, तो आरोपी लाठी-डंडों से हमला करने की धमकी देते हैं।