करझोंसा के समीप बुधवार के दोपहर 12:00 बजे ऑटो से गिरकर एक महिला जख्मी हो गई।महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार कटोरिया निवासी सरिता देवी ऑटो से बांका जा रही थी इस दौरान करझोंसा मोड के समीप महिला असंतुलित होकर ऑटो से नीचे गिर गई और जख्मी हो गई।