शहर के निर्मल तिराहे पर अराजकतत्वों ने गुमटी में आग लगा दी। देखते ही देखते गुमटी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार शाम 7 बजे नगर कोतवाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।