चैलाहा पैक्स चुनाव में मोहन कुमार ने हीरालाल भगत को हराया,जीत के बाद मंगलवार रात 11 बजे जुलूस निकाला। जुलूस में मोहन कुमार के लिए जम कर नारे लगे। बता दे कि पिछले चुनाव में मोहन कुमार के ऑडिट हरिशंकर प्रसाद को हीरालाल भगत ने हरा दिया था। इस बार मोहन अपने पिता के हार का बदला लेने के लिए स्वयं मैदान में उतरा। जिसमे युवाओ व बुजुर्गों का खूब आशीर्वाद प्राप्त हुआ।