प्रतापगढ़ जनपद के संडौरा निवासी मुसहर बिरादरी के सुभाष मुसहर और प्रेम उर्फ चुलबुल दस दिन पहले मजदूरी का काम करने मेरठ गए थे। वहां गन्ना कटाई के काम में लगे थे। 8 सितंबर की रात दोनों बाइक से सामान लेने बगल की बाजार जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।