रामगढ़ पतरातू डैम कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है । लेकिन लगातार बारिश से जल वृद्धि होने के कारण छह फाटक पहले से खुला हुआ था