जसवंतनगर इलाके में डीएफसीसी फ्रेट कॉरिडोर पर शुक्रवार रात एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत गई। यह हादसा खंभा नंबर 641 के पास हुआ। मृतका की पहचान नगला हरचंद निवासी 60 वर्षीय सिया देवी पत्नी शोभा राम शाक्य के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार दोपहर डेढ़ बजे शव का जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीणों के अनुसार सिया देवी की मानसिक स्थिति लंबे समय