पिड़ावा के डंडेडा में लगातार बारिश से सोयाबीन की कटी हुई फसले सड़ने लग गई है।उप सरपंच तेज सिंह ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बताया कि डंडेडा सहित आसपास के इलाके में पिछले 5-7 दिनों से दिन में एक-दो बार बरसात हो रही है। जिससे खेतों में काट कर रखी सोयाबीन की फसल सड़ने लगी है। लगातार पानी में रहने से सोयाबीन की पूरी फसल काली पड़ गई है।किसानों को भारी नुकसान हुआ।