रक्त दलाली की रोकथाम एवं रक्त की आवर्यकता को पूरा करने के लिए बनाया गया "डोनेट ब्लड़ वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप का 10 वा स्थापना दिवस हल्बा समाज भवन में मनाया गया। संस्था रक्त दान के साथ ही बेजुबान जानवर को प्रोटीन युक्त भोजन प्रदान करती है और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से पौधा रोपण करके महिलाओं के द्वारा उनका संरक्षण किया जाता है